ईटाढ़ी के प्रमुख बने रमीन चौहान

0
461

बक्सर खबर। ईटाढ़ी प्रखंड प्रमुख पद के चुनाव की आज गुरुवार को तिथि घोषित थी। सुबह से ही प्रखंड कार्यालय के आस-पास राजनीतिक गतिविधियां बढ़ी हुई थीं। पंचायत प्रतिनिधियों के आने से पहले प्रशासनिक अधिकारी और बड़ी संख्या में पुलिस बल के जवान वहां मौजूद थे। तय समय से सभी पंचायत समिति सदस्य कार्यालय में पहुंचे। पिछड़ा वर्ग अन्य के लिए आरक्षित पद के लिए दो लोगों ने नामांकन किया। रमीन चौहान बीडीसी मंगोलपुर व मैनुद्दिन आलम इटाढ़ी उतरी। औपचारिक प्रकिया पूरी होने के बाद मतदान हुआ। कुल 21 सदस्यों में से 20 बैठक में शामिल हुए। एक सदस्य को पुलिस ने सदन में पहुंचने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया।

जब परिणाम की घोषणा हुई तो पता चला कि रमीन चौहान को 12 मत मिले हैं। मैनुद्दिन को 7, एक मत अवैध करार दिया गया। इस तरह रमीन चौहान ईटाढ़ी के नए प्रमुख निर्वाचित किए गए। निर्वाची पदाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय ने उन्हें प्रमाणपत्र सौंपा। मतदान प्रक्रिया के दौरान पर्यवेक्षक के तौर पर एडीएम मौजूद रहे। पाठकों को हम यहां बता दें। प्रमुख सोनिया देवी के खिलाफ पिछले दिनों अविश्वास प्रस्ताव पारित हो गया था। वहीं उप प्रमुख सोनू कुमार अपनी कुर्सी बचाने में सफल रहे थे। क्योंकि मत विभाजन के दिन पक्ष और विपक्ष में दस-दस मत पड़े। इस वजह से बहुमत के अभाव में उपाध्यक्ष की कुर्सी बरकरार रह गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here