‌‌‌गांव में पकड़ी गई शराब तो नपेंगे चौकीदार

1
1330

बक्सर खबर। एसपी उपेन्द्र नाथ वर्मा ने आज रविवार को जिले भर के चौकीदारों के साथ बैठक की। उन्हें कर्त्तव्य का बोध कराया गया। आपकी जिम्मेवारियां क्या क्या हैं। कैसी गतिविधियों पर नजर रखनी है। इसका पूरा टास्क उन्हें नोट कराया गया। क्योंकि सरकार इसको लेकर पूरी सख्त है। ऐसे में लापरवाही महंगी पड़ेगी। पूर्व से सूचना देकर सभी चौकीदारों को पुलिस लाइन बुलाया गया था।

यह अपने तरह का पहला प्रयास था। एसपी ने सभी को बताया। हम सभी के लिए विभाग ने गाइड लाइन तय की है। इस लिए जरुरी है। हम उसका अनुसरण करें।आप निचली इकाई हैं। आपको गांव में होने वाली हर छोटी-बड़ी घटना की जानकारी होती है। सिर्फ शराब ही नहीं आप अपराधियों की धरपकड़ में सहायक हो सकते हैं।

बैठक में उपस्थित चौकीदार

अगर समस्या का समय रहते निदान कर लिया जाए तो वह बहुत बड़ी नहीं हो पाती। अगर इसमें कहीं चूक हो रही है तो उसे दूर आप स्वयं कर सकते हैं। जो अच्छा करेगा, उसे सम्मानित भी किया जाएगा। और अगर लापरवाही करेंगे। तो उसका खामियाजा भी भुगतना पड़ सकता है। आपके इलाके में अगर शराब बिकेगी तो इसके लिए आप कहीं न कहीं जिम्मेवार होंगे। इस लिए उसे सर्वोच्च प्राथमिकता दें।

1 COMMENT

  1. कुरान सराय मैं बहुत शराब धंधा चल रहा है पुलिस की मिलीभगत से धंधा में पुलिस को हर महीने पैसा दिया जाता है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here