अपहरण की साजिश भी हुई नाकाम, आ ही गया अविश्वास प्रस्ताव

0
1028

बक्सर खबर: पिछले दो दिनों से डुमरांव प्रखंड प्रमुख अनुपा देवी के पति का सदस्यों का अपहरण की साजिश भी काम नही आई। 13 सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव पेश कर दिया। कोरानसराय पश्चिमी दक्षिणी सविता देवी के नेतृत्व में सोमवार दोपहर अविश्वास प्रस्ताव पेश किया गया। जिसका आवेदन प्रखंड विकास पदाधिकारी डुमरांव को सौंपा गया। इससे पूर्व कोरानसराय पंचायत के दक्षिणी पश्चिमी के बीडीसी सविता देवी के अध्यक्षता में पंचायत समिति सदस्यों की बैठक हुई। जिसमें प्रमुख पति धनजय पासवान के हरकत पर निंदा प्रस्ताव पारित हुआ। जिसके बाद प्रमुख के दावेदार सविता ने आरोप लगाया कि पिछले छह माह में यह पहली बैठक बुलाई गई है।

प्रमुख अनुपा देवी व उनके पति के द्वारा बार-बार पंचायत सदस्य समिति के सदस्यों को अपमानित किया जा रहा है। इसलिए कुल 24 में से 13 पंचायत समिति सदस्यों ने प्रमुख के कार्यप्रणाली व सदस्यों की उपेक्षा पर नाराजगी जताते हुए अविश्वास प्रस्ताव लाने का निर्णय लिया। सदस्यों ने कहा कि प्रमुख अनुपा देवी को न तो विकास कार्यो से मतलब है और न ही पंचायत समिति की। बैठक के पूर्व ही कोरानसराय उतरी के बीडीसी सदस्य के अपहरण के नकाम प्रयास से सदस्यों में आक्रोश व्यक्त था। सोवा के बीडीसी संजय यादव, अरियांव के रमेश यादव, भोजपुर कदीम की संगीता देवी, छतनवार की पुष्पा देवी, कुशलपुर की गीता देवी, मठिला के राकेश कुमार, अरियांव की इंदू देवी, चिलहरी की त्रिभुवन गोंड, लाखनडिहरा की महेश्वरी देवी, नंदन के चंदन कुमार समेत 13 सदस्य थे। सविता ने कहा कि हमारे पास कुल 19 सदस्य है जो धनजय पासवान के कब्जे में है फ्लोर टेस्ट में हम विजयी होगे। यह लड़ाई भ्रष्टाचार व अपराधिक प्रवृति के लोगों के खिलाफ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here