हेरिटेज स्कूल की छात्रा सृष्टि ने दूसरी बार जीता गोल्ड मेडल

0
2201

-विद्यालय परिवार ने किया सम्मानित
बक्सर खबर। हेरिटेज स्कूल की छात्रा सृष्टि ने गोल्ड मेडल जीता है। एक नवंबर को बिहार के अरवल में आयोजित पैनकेक सिलट चैंपियनशिप में उसने यह खिताब अपने नाम किया। वहां से लौटने के उपरांत शनिवार को विद्यालय में उसे सम्मानित किया गया। सृष्टि कक्षा सातवीं की छात्रा है और उसने दूसरी बार इस प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता है। विद्यालय के निदेशक डॉ प्रदीप पाठक ने बताया कि बिहार के अरवल  में आयोजित हैंड टू हैंड की बिहार राज्य जूनियर एंड सब जूनियर कैटेगरी में सृष्टि ने गोल्ड-मेडल जीतकर एक मिसाल कायम किया है।

हेरिटेज विद्यालय की इस चैंपियन छात्रा को सम्मानित करते हुए उन्होंने कहा कि लक्ष्य के प्रति एकाग्र समर्पण सफलता की एकमात्र कुंजी है। सम्मान समारोह के दौरान विद्यालय के सभी छात्र भी उपस्थित रहे। जिन्हें इससे प्रेरणा लेने की बात कही गई। उन्होंने बताया कि सृष्टि ने 30 सितम्बर से 02 अक्टूबर, 2023 को नेशनल हैंड टू हैंड फाइटिंग स्पोर्ट, जो कोलू यूनिवर्सिटी, सिरसा, हरियाणा में आयोजित हुआ था। वहां भी स्वर्ण पदक जीता था। सृष्टि का लगातार दूसरी बार चैंपियन बनना, यह बताता है कि सृष्टि, की तरह ही लक्ष्य केंद्रित होकर पढ़ाई या खेल में भाग लेने पर सफलता चरण चूमेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here