गौशाला का होगा विकास, या बनेगा मार्केट

0
547

बक्सर खबर। स्टेशन रोड में स्थित वर्षो पुरानी आदर्श गौशाला का कायाकल्प होगा। इसकी योजना बन रही है। अनुमंडल प्रशासन ने इसके विकास के लिए रविवार को विशेष बैठक बुलाई है। जिसमें गौशाला समिति के सदस्य, मार्केट के दुकानदार के अलावा वैसे लोग शामिल हो सकते हैं। जो गौ सेवा की नियत से धर्म कार्य करना चाहते हों। इसकी कार्ययोजना सदर एसडीओ के के उपाध्याय बनाने में जुटे हुए हैं। रविवार की बैठक में यह तय होगा कि इसका आने वाला भविष्य कैसा होगा।

जरुरत पड़ी तो प्रशासन पुरानी कमेटी को भंग कर नयी कमेटी बनाएगी। यहां की आय बढ़ाने के लिए भी कई प्रस्ताव फाइलों में बने हैं। जैसे पुराने मार्केट की जगह नया हाइटेक मार्केट बने। वैसे लोगों को सदस्य बनाया जाए। तो मदद के लिए अच्छी राशि प्रदान करें। अर्थात सदस्यता शुल्क लिया जाएगा। इस तरह की कार्ययोजना को मूर्त रुप देने के लिए रविवार को बैठक बुलायी गयी है। इस प्रशासनिक तैयारी के बीच शनिवार को मीडिया की टीम ने गौशाला का हाल जानने के लिए वहां का निरीक्षण किया। पता चला आठ लाख रुपये की लागत से नए सेड बनाने का कार्य शुरु किया गया है।

add

वहीं दूसरी तरफ यहां काम करने वाले गो पालक ने बताया यहां के हालात अच्छे नहीं है। मवेशियों को किसी तरह चारा मिल रहा है। मुझे जो मजदूरी मिलती है। उससे मेरा परिवार नहीं चल पा रहा है। पहले तीन लोग थे। अब मैं अकेला हूं। बहरहाल रविवार को बैठक होनी है। शायद गौशाला का भाग्य बदले। चरित्रवन में भी गौशाला की जमीन है। जिसका अतिक्रमण हो रहा है। उसका क्या होगा। इस संबंध में पूछने पर सदर एसडीओ ने कहा उसे मुक्त कराया जाएगा। उसकी चारदिवारी बनाने की योजना तैयार की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here