शिक्षा विभाग पर भड़के डीएम, काटा दो का वेतन

0
1555

बक्सर खबर : शिक्षा विभाग में सबकुछ ठीकठाक नहीं चल रहा है। कहीं शिक्षक प्रधानाध्यापक की बात नहीं सुनते तो कहीं बीइओ की बात। यह मामला शनिवार को समीक्षा बैठ के दौरान डीएम के सामने आया। डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने पूछा स्कूलों की नियमित जांच हो रही है। इस दौरान पता चला कि शहर के गौरी शंकर मंदिर मध्य विद्यालय में शिक्षक ने महिला शिक्षक के उपर चप्पल तान दी है। मामला कब का है, पूछने पर पता चला आज ही हुआ है। किसी ने जांच की, उसकी रिपोर्ट करो। तत्काल वैसे लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए। बीइओ क्या कर रहे हैं।

बैठक के दौरान नावानगर के बीइओ जोर-जोर से चिल्लाने लगे। डीएम ने कहा अनुशासन पता नहीं है। इनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की रिपोर्ट करें। बैठक से एक डीपीओ भी अनुपस्थित थे। डीएम ने बगैर सूचना अनुपस्थित होने के कारण उनका भी एक दिन वेतन काटने का निर्देश दिया।

बैठक में उपस्थित शिक्षा विभाग के अधिकारी

उन्होंने कहा सरकारी विद्यालय में मैंने भी पढ़ाई की है। जब स्कूल इंस्पेक्टर जाते थे। आगमन से पूर्व ही सभी लोग चौकन्ने हो जाते थे। आप सभी बीइओ अपने दायित्व को समझे। स्वयं जांच करें। व्यवस्था में अगर सुधार नहीं हुआ तो आप भी जांच के दायरे से बाहर नहीं हैं। इसके अलावा सभी रसोइया व शिक्षकों को शौचालय बनवाने एवं स्कूलों में साफ-सफाई, अतिरिक्त वर्ग कक्ष बनाने का निर्देश दिया गया।

add

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here