‌‌हर गांव और घर का हो सर्वेक्षण, स्वास्थ्य विभाग को डीएम ने चेताया

0
741

प्रखंडों की जवाबदेही अहम, माइक से करें जागरुकता का प्रयास
बक्सर खबर। जिलाधिकारी अमन समीर ने आज शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की मासिक समीक्षा बैठक बुलाई। सिविल सर्जन के साथ सभी प्रखंड चिकित्सा प्रभारी और उनके हेल्थ मैनेजर पहुंचे। डीएम ने सभी कहा सरकार और स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों का पालन होना चाहिए। आप सभी को पता है।

संक्रमण के समय में वैसे रोगियों की पहचान बहुत जरुरी है। जो किसी भी तरह के लक्षण से प्रभावित हों। इसके लिए जरुरी है आशा कार्यकर्ता घर-घर जाएं। पांच वर्ष तक के बच्चों, गर्भवती महिलाएं और 60 वर्ष की आयु पूरी कर चुके लोगों का गहन सर्वेक्षण करें। यह भी ध्यान रखा जाए, रक्तचाप, हृदय, मधुमेह, टीवी आदि की शिकायत हो उसे भी सूचीबद्ध करें।

इसकी पूरी जिम्मेवारी स्वास्थ्य प्रबंधकों के उपर है। सर्वेक्षण गहन और मुक्कमल होना चाहिए। साथ ही गांव-गांव में लोगों को एंबुलेंस के टॉलफ्री नंबर, कोविड का हेल्प लाइन नंबर बताएं। जिसे आपात स्थिति में लोग सूचना देकर जरुरी मदद पा सकें। डीएम ने कहा ध्यान रहे। सर्वेक्षण के दौरान अगर किसी में कोई लक्षण दिखे तो तुरंत इसकी सूचना प्रखंड अस्पताल को दें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here