गंगा घाटों को आकर्षक रूप देने के लिए डीएम ने बुलाई बैठक

0
255

-किनारे-किनारे पौधे लगाने का वन विभाग को मिला टास्क
बक्सर खबर। जिले में गंगा घाटों का निर्माण हो रहा है। लेकिन, उसे आकर्षक रूप देने की जरूरत है। क्योंकि इसी से शहर के घाटों का सवार जा सकता है। इसकी कार्ययोजना तैयार करने के लिए बुधवार को जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने जिला गंगा समिति की बैठक बुलाई। उन्होंने इसकी कार्ययोजना स्वयं भी बना रखी थी। जिसको देखते हुए वन विभाग के डीएफओ को भी बुलाया गया था। जो भोजपुर जिला मुख्यालय में ही अपना अधिकांश समय देते हैं। बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने कहा कि नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत घाटों का निर्माण एवं सौंदर्यीकरण हेतु महानिदेशक राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन को प्रस्ताव भेंजे।

जिले में एनबीसीसी द्वारा घाटों का निर्माण कार्य किया जा रहा है। उससे जुड़े लोग भी बैठक में उपस्थित थे। इसके अलावा गंगा किनारे वनीकरण करने हेतु जिलाधिकारी ने उपस्थित वन प्रमंडल पदाधिकारी को स्थल चयन करने हेतु आदेश दिया गया। साथ ही स्वच्छता की पहल के लिए जागरूकता कार्यक्रमों को बढ़ावा देने हेतु जिला परियोजना अधिकारी को निदेश दिया। बैठक में वन प्रमंडल पदाधिकारी भोजपुर राज कुमार एम, जिला परियोजना अधिकारी, वनों के क्षेत्र अधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद इत्यादि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here