रामनवमी यात्रा पर हमले के विरोध में धरने का आयोजन

0
372

-बिहार में हो रहे षड्यंत्र के खिलाफ उड़ी आवाज
बक्सर खबर। श्रीरामनवमी शोभायात्रा सुरक्षा मंच बक्सर के तत्वावधान में मंगलवार को अंबेडकर चौक के पास विशाल धरने का आयोजन हुआ। सरकार के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करने वालों का कहना था कि श्रीराम नवमी शोभायात्रा के दौरान बिहार में जगह-जगह पर षड्यंत्र पूर्वक हमले किए गए। हम उसके विरूद्ध आवाज उठा रहे हैं। कार्यक्रम जिले की विभिन्न रामनवमी शोभायात्रा समिति और हिन्दू संगठनों के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित था। वक्ताओं ने कहा कि सनातन संस्कृति के मूल्यों, परंपराओं और उत्सवों पर होने वाले सुनियोजित पूर्ण हमले अब बर्दाश्त नहीं किये जायेंगे। हिन्दू धर्म के उत्सवों के परंपरागत स्वरूप पर असामाजिक तत्वों के द्वारा किये जा रहे हमले राज्य सरकार की उदासीनता और एक पक्षीय कार्रवाई का सरकार की कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिन्ह है।

धरना के माध्यम से सुरक्षा मंच के द्वारा जिलाधिकारी को मांग पत्र सौंपा गया जिसमें यह मांग की गई कि श्रीरामनवमी शोभायात्रा पर जगह- जगह षड्यंत्र पूर्वक हमले हुए हैं उसमें संलिप्त लोगों को चिन्हित कर नियमानुसार कार्रवाई की जाए। और निर्दोष लोगों पर प्रशासन के द्वारा जो एकतरफा कार्रवाई की गई है उसे अविलंब वापस लें। विषय प्रवेश करते हुए विमल कुमार सिंह ने कहा कि उत्सवधर्मी समाज की सनातन परंपरा के प्रतीक जन-जन के राम के शोभायात्रा में हो रहे हमले की जितनी भर्त्सना की जाए वह कम है। राम, कृष्ण, भगवान बुद्ध और महावीर के देश मे उनसे जुड़ी परंपरा आधारित उत्सवों पर हमले बर्दाश्त नहीं किये जायेंगे।

रामकुमार सिंह ने सरकार को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि अब हिन्दू समाज जागृत हो गया है अब हिन्दू अस्मिता उसके प्रतीकों, उसकी आस्थाओं पर किये गए हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। वहीं मांग पत्र पढ़ते हुए राजेन्द्र प्रसाद ने कहा कि लोकतांत्रिक संवैधानिक ढांचे के अनुरूप सभी नागरिकों को अपनी परंपरा, आस्था को संरक्षित करने और अपने उत्सवों को मनाने का अधिकार प्राप्त है। ऐसी स्थिति में शोभायात्रा पर किये जाने वाले हमले मौलिक अधिकारों पर कुठाराघात है। मातृशक्ति की ओर से इंदु देवी ने कहा कि भारत सनातन विचार को मानने वाला देश है हम सर्वधर्म सद्भाव और सबके विचारों का सम्मान करने वाले लोग हैं पर इसका मतलब यह नहीं है कि हमारी आस्था पर कोई चोट करे और हम चुपचाप देखते रहें।

रामवकील राय ने कहा कि हिन्दू समाज अहिंसा प्रिय है लेकिन इतिहास गवाह की अधर्म के खिलाफ सदैव हथियार उठाया है। धरना को संबोधित करने वालों में रामनवमी शोभायात्रा प्रधान अखाड़ा समिति के दिलीप वर्मा, निर्भय राय, अजीत उपाध्याय, डॉ राजेश सिन्हा, विवेक सिंह, हिमांशु चतुर्वेदी, भोला सिंह, राणा प्रताप सिंह, राजवंश सिंह, हिरामन पासवान, मीना कुशवाहा, प्रदीप दुबे, सौरभ तिवारी, शम्भू नाथ पांडेय, संतोष रंजन राय, यतीन्द्र चौबे, विनोद सिंह, अनुराग श्रीवास्तव, गोलंबर रामनवमी पूजा समिति के अध्यक्ष सुशील राय, मातृ शक्ति की इंदू देवी, पूनम रविदास, ज्योति भगत, शीला त्रिवेदी, उषा आदि शामिल रहीं। कार्यक्रम का संचालन विमल कुमार सिंह और धन्यवाद ज्ञापन मंच के संयोजक चंदन प्रकाश ने किया। धरना के अंत मे छः सदस्यीय शिष्टमंडल ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here