एसपी आवास व एसडीपीओ के कार्यालय में कोरोना ने दी दस्तक

1
3358

-जिले का कुल आंकड़ा पहुंचा 300, सक्रिय की संख्या 59
बक्सर खबर। जिले में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए पिछले दिनों समाहरणालय, जिलाधिकारी आवास, एसपी आवास व कार्यालय तथा एसडीपीओ कार्यालय में कार्यरत कर्मियों की जांच कराई। दो दिन पहले डीएम आवास के कर्मी भी संक्रमित मिले। अब एसपी और एसडीपीओ कार्यालय के कर्मी भी संक्रमित मिले हैं।

यह जानकारी चौंकाने वाली हैं। लेकिन, जो रिपोर्ट सामने आ रही है। वह यही स्पष्ट कर रही है। आज रविवार को कुल 11 लोगों की रिपोर्ट सामने आयी है। जिनमें से 6 सरकारी कर्मचारी हैं। जो एसडीपीओ कार्यालय, एसपी कार्यालय व आवास पर तैनात हैं। खबर के साथ जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई गयी सूची संलग्न है।

उसका अवलोकन आप स्वयं कर सकते हैं। छह सरकारी के अलावा पांच अन्य लोगों में पीपी रोड, अस्पताल रोड, कोइरपुरवा, चुरामनपुर व डुमरांव के एक व्यक्ति का जिक्र है। इसके साथ ही जिले के कुल मरीजों का आंकड़ा 300 पहुंच गया है। फिलहाल जिले में कुल सक्रिय रोगियों की संख्या 59 है।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here