200 के आंकड़े को पार कर गया कोरोना

1
2402

-नेता न कराएं क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन
-भीड़ लगाना करें बंद, अच्छे नहीं है हालात
बक्सर खबर। जिले में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या दो सौ के आंकड़े को पार कर गई है। 18 तारीख अर्थात एक दिन पहले कुल मरीजों की संख्या 171 थी। जो आज 19 जून को बढ़कर 207 पहुंच गई है। हालांकि सक्रिय रोगियों की संख्या 71 है। लेकिन, यह जिले में अबतक का सर्वाधिक आंकड़ा है। क्योंकि कभी भी सक्रिय रोगियों की संख्या 60 के पार नहीं पहुंची थी। लोग ठीक होते गए। यह सबसे अच्छी बात रही। लेकिन, इस सप्ताह जो आंकड़े सामने आएं हैं। वह बेहद चौंकाने वाले हैं।

आज से तीन दिन पहले मंगलवार 16 जून को 2, 17 जून को 4 केस मिले। अगले दिन 18 तारीख को 10 केस सामने आए। जिनमें तीन बीएमपी के सिपाही थे। लेकिन आज 19 जून को जो आंकड़ा सामने आया। बेहद चौंकाने वाला रहा। अकेले चक्की प्रखंड में 29 केस सामने आए हैं। डुमरांव में 6 लोग और बक्सर में एक व्यक्ति संक्रमित पाया गया। कुल 36 केस सामने आए। अर्थात पिछले चार दिनों में 52 नए मामले सामने आए हैं। अगर हम कोराना पर शुरूआत से नजर डाले तो 16 अप्रैल को दो नए केस नया भोजपुर से सामने आए थे। तब से लेकर अब तक दो माह का समय गुजर चुका है। लेकिन, चार दिनों में 52 मरीज का मिलना किसी चेतावनी से कम नहीं है। इस लिए बहुत जरुरी है। आप भीड़-भाड़ से दूर रहें। मुंडन संस्कार, शादी और किसी कारण से भी भीड़-भाड़ वाली जगह पर जाने से बचें। यह जरुरी एहतियात है। जो आपके लिए, परिवार और समाज सभी के लिए जरुरी है।

1 COMMENT

  1. चक्की प्रमुख डॉ. दिनेश राम चौधरी को ये बात समझनी चाहिए. वो खुद एक डॉक्टर है. उनके यहां सोशल डिस्टेंस का पालन हो रहा है क्या. जब एक प्रमुख डॉक्टर होने के बावज़ूद काम को अंजाम नहीं दे रहे हैं, तो बाकी से क्या बात करना.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here