– सभी ग्राहकों को मिलेगा छूट का लाभ, चाहें खरीदे एक या छह
बक्सर खबर। पुरुष परिधान बनाने वाली मशहूर एलन सॉली कंपनी ने मानसून से पहले शानदार ऑफर की शुरुआत कर दी है। यह स्कीम ग्राहकों के लिए काफी फायदेमंद है। क्योंकि तीन कपड़े की खरीद करने वाले को तीन कपड़े मुफ्त मिलेंगे। इसकी शुरुआत आज गुरुवार से हुई है। स्कीम की जानकारी देने वाले शोरूम के संचालक आशीष कुमार से हमने जानना चाहा। जो तीन से कम खरीद करेंगे। क्या वे इस स्कीम से वंचित रह जाएंगे। उन्होंने बताया।
नहीं कंपनी ने अपने सभी ग्राहकों का ध्यान रखा है। एक की खरीद करने वाले को अलग छूट और दो की खरीद करने वाले को अलग। अर्थात अलग-अलग कैटेगरी में छूट को विभाजित किया गया है। स्कीम की विस्तृत जानकारी अगर आप पाना चाहते हैं तो सीधे एलन सॉली के शोरूम का रुख करें। क्योंकि वहां आपको मुकम्मल जानकारी मिलेगी और साथ ही साथ आपकी पसंद के कपड़े भी। आपको हम इस शोरूम का पता बता देते हैं। यह पिपरपाती रोड में पुरानी कचहरी गेट के सामने स्थित है। इसे कुछ लोग चर्च मार्केट के नाम से भी जानते हैं। (विज्ञापन हित की खबर)