बैंक प्रबंधक को जान से मारने की धमकी

0
2900

ग्राहक ने ही धमकाया, जांच में जुटी पुलिस
बक्सर खबर। बैंक आॅफ इंडिया की नेनुआ शाखा के प्रबंधक को जान से मारने की धमकी मिली है। जिसकी सूचना के बाद डुमरांव थाने में हाय-तौबा मच गई। अरे यह कौन ऐसा आया। जिसने खुलेआम धमकी दे दी। थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने एसआई धमेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम बनाकर बैंक भेजा। प्रबंधक को सुरक्षित बाहर निकाला गया। शाखा प्रबंध चन्द्र मौली सिंह के अनुसार बैंक के लेनदेन का समय समाप्त हो चुका था। सभी कर्मचारी मुख्य द्वार का ताला बंद कर कागजी काम निपटा रहे थे।

उसी दौरान गार्ड ने सूचना दी कि अपने बैंक के ग्राहक अजीत अग्रवाल मिलना चाहते है। जिसके बाद मैंने पुराने ग्राहक होने के नाते बैंक में बुला लिया। उसके बाद आते ही बैंक परिसर में गाली-गलौज करने लगे तथा जान से मार देने की धमकी देने लगे। यह देखते हुए बैंक के गार्ड व कर्मचारियों ने उन्हें बाहर निकाला उसके बाद मेरे फोन पर काॅल कर कहने लगे कि बाहर निकलते ही तुम्हें जान से मार दूंगा। जिसके बाद मैंने डुमरांव थानाध्यक्ष को फोन कर पूरी बात-बतायी। जिसके बाद उन्होंने धर्मेन्द्र कुमार सिंह को भेजा।
लोन पास नही करने पर भड़का उपभोक्ता
बक्सर खबर : बैंक प्रबंधक चन्द्रमौली सिंह ने कहा कि अजीत अग्रवाल हमारे पुराना उपभोक्ता है। उनका पहले से लगभग बैंक में 40 लाख का सीसी एकाउंट है। वे एक करोड तक उसकी क्षमता बढ़ाना चाहते थे। उनका प्रस्ताव भी जनरल कार्यालय को भेजा गया था। वहां से प्रस्ताव को वापस भेज दिया गया। शुक्रवार की शाम अचानक अजीत आए और भड़क गए।
आश्वासन देकर लगातार दौड़ा रहे थे बैंक
बक्सर खबर : आरोपी अजीत कुमार अग्रवाल ने कहा कि बैंक मैनेजर लगातार सीसी एकांउट क्रेडिट कराने के नाम पर दौड़ा रहे है। अचानक अब बोले की नहीं होगा। जबकि मेरा पहले से किराना का थोक व्यवसाय है। माथा गर्म हो गया और गर्मा -गर्म बहस हो गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here