जॉबाजों को आर्ट आफ लिविंग ने दिया पावर डोज

0
190

पुलिस और मेडीकल स्टाफ के बीच हुआ इम्युनिटी कीट का वितरण
बक्सर खबर। शांतिदूत श्री श्री रविशंकर जी के जन्मदिवस के अवसर पर कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित करने की पहल शुरू हुई। 13 तारीख से यह कार्य प्रगति पर है। प्रथम चरण में पत्रकारों को इम्युनिटी किट, इम्यून ड्रॉप, हैंड सैनिटाइजर और मास्क के रूप में सूती गमछे प्रदान किए गए। दूसरे चरण में आर्ट ऑफ लिविंग बक्सर ने कोरोना वॉरियर्स को उस समय सम्मानित किया जब आज शुक्रवार की सुबह प्रवासी मजदूर बंधुओं को ट्रेन लेकर बक्सर स्टेशन आई।

उस समय वहां मौजूद सभी कोरोना योद्धाओं पुलिस कर्मी, डॉक्टर्स, नर्स ए0 एन0 एम0 व अन्य स्वाथ्य कर्मियों के साथ-साथ बक्सर रेलवे स्टेशन के स्टेशन सुपरिटेंडेंट मैंनेजर राजन कुमार, कमर्शियल ट्रैफिक इंस्पेक्टर अजय कुमार, बक्सर के सी0एम0ओ0 के0 के0 राय व ब्लॉक हेल्थ मैंनेजर आनन्द राय सहित वहां उपस्थित लगभग 70 लोगों को आर्ट ऑफ लिविंग के इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ ह्यूमन वैल्यू (आईएएचवी) के तरफ से स्टेट एपेक्स मेंबर दीपक पांडेय द्वारा श्री श्री तत्त्व का इम्यून किट,इम्यून ड्राप और हैंड सैनिटाइजर दिया गया।

कोरोना कोविड 19 रूपी इस महामारी के दौर में कोरोना वॉरियर्स का फिट रहना अनिवार्य है। जो निरन्तर अपनी जान जोखिम में डालकर इस महामारी पर विजय प्राप्त करने हेतु लगातार प्रयासरत हैं। इस इम्युनिटी किट में शामिल अमृत गिलोय, टर्मरिक टैबलेट, तुलसी ड्रॉप, शक्ति ड्रॉप व आयुकांति लेहियम जहां एक तरफ प्राचीन औषधीय विधि से हमारी इम्युनिटी सिस्टम को बिल्डअप करते हैं। वही इस कठिन परिस्थिति में चलते-फिरते हाथों को स्वच्छ रखने के लिए हैंड सैनिटाइजर का वितरण किया गया। इस कार्य की सभी लोग सराहना कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here