स्कूल प्रबंधन खोल सकते हैं कम्प्यूटर लैब

0
739

-ऑनलाइन पढ़ाई के लिए कम्प्यूटर लैब में काम करने की अनुमति
बक्सर खबर। वैसे स्कूल व कोचिंग संस्थान अपना कार्यालय खोल सकते हैं। जो ऑनलाइन पढ़ाने की तैयारी में जुटे हों। वे अपने कम्प्यूटर लैब में काम कर सकते हैं। लेकिन, स्कूल तक छात्रों एवं अन्य को जाने की अनुमति नहीं होगी। यह आदेश पटना प्रमंडल के कमिश्नर संजय कुमार अग्रवाल ने दिए हैं। उन्होंने कहा है, छात्र इस दौरान स्कूल अथवा कोचिंग नहीं जाएंगे। इस आदेश से प्रमंडल के सभी जिलाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। संस्थान व स्कूल स्टडी मेटेरियल व्हाट्सएप, पोर्टल, मेल द्वारा छात्रों को उपलब्ध कराएं।

रोस्टर के अनुसार शिक्षक जा सकेंगे स्कूल
बक्सर खबर। पटना में आज शुक्रवार को हुई बैठक में आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने कहा कि राजधानी के स्कूल एवं कोचिंग ऑनलाइन क्लास हेतु सीमित कार्यों के लिए खोल सकेंगे। लेकिन वहां बच्चों की पढ़ाई नहीं होगी सिर्फ ऑनलाइन क्लास हेतु स्टडी मेटेरियल तैयार करने के लिए टीचर्स सीमित संख्या में रोस्टवार स्कूल जा सकेंगे। उन्होंने कहा कि स्कूल और कोचिंग में टीचर्स सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कार्य करेंगे। जो इस दिशा में कार्य कर रहे हैं। उनको सराहा भी गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here