बड़ी काली मंदिर में शुक्रवार को होगी वार्षिक पूजा

0
647

– ज्येष्ठ मास की पूर्णिमा को प्रति वर्ष मनाया जाता है यह त्योहार
बक्सर खबर। शहर के बाईपास रोड स्थित बुढ़िया काली माई का वार्षिक पंचीत पूजा शुक्रवार को धूमधाम से मनाई जाएगी। यह जानकारी जय मां काली बक्सर नगर वाली समिति के कोषाध्यक्ष अशोक कुमार सर्राफ एवं सदस्य बसंत कुमार ने प्रेस वक्तव्य जारी कर दी है। उन्होंने बताया कि मंदिर में माता का जलाभिषेक का कार्यक्रम पिछले 10 जून से चल रहा है। जिसका समापन वार्षिक पंचीत पूजा के साथ शुक्रवार को होगा। इन्हें लोग बुढ़िया काली माई के नाम से भी जानते हैं। परंपरा के अनुसार हर गांव में तय तिथि को मां की वार्षिक पूजा होती है। उसी परंपरा के अनुसार बक्सर नगर वाली काली मां की वार्षिक पूजा ज्येष्ठ मास की पूर्णिमा को मनाई जाती है। जो तिथि इस वर्ष 21 जून को आ रही है।

इस उत्सव की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मंदिर समिति के सदस्य बसंत कुमार ने बताया कि श्रद्धालुओं को परेशानी से बचने के लिए इस बार महिलाओं के लिए व पुरुषों के लिए अलग अलग लाइन की व्यवस्था की गई है। जिससे सीधे मां का दर्शन पूजन कर सकेंगे, गर्मी को देखते हुए श्रद्धालुओं के लिए टेंट की व्यवस्था की गई है जिसमे टीवी के द्वारा मंदिर का पूजा आरती का प्रसारण चलते रहेगा। रात्रि में 8.30 बजे महाआरती होगी। इस अवसर पर बुढ़िया काली माता को प्रसाद के रूप में घर का बना गुलौरा, चना विशेष तौर पर चढ़ाया जाता है। उन्होंने बताया की मंदिर समिति के पदाधिकारियों में अध्यक्ष प्रदीप राय, सचिव शिव जी खेमका, कोषाध्यक्ष अशोक कुमार सर्राफ के साथ सौ सदस्यीय टीम हर समय श्रद्धालुओं की सेवा में तत्पर रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here