गुस्साये यात्रियों ने किया स्टेशन पर जमकर हंगामा

0
463

बक्सर खबरः दानापुर-मुगलसराय रेल मंडल के डुमरांव स्टेशन पर डीएमयू ट्रेन लेट होने से आक्रोशित यात्रियों कल्याण समिति के सदस्यों ने जमकर हंगामा किया। जमकर बवाल काटा, इससे आधा दर्जन गाड़ियों का संचलन प्रभावित हुआ। ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्रियों का सब्र का बांध टूट गया वो सीधे स्टेशन मास्टर के कमरे में पहुंच गए। स्टेशन मास्टर कार्यालय के बाहर जमकर नारेबाजी की। जीआरपी व स्टेशन मास्टर के बाद मामला शांत हो सका उसके ट्रेन रवाना हुआ ।

यात्री कल्याण समिति के अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने बताया। पैसेंजर ट्रेन के विलंब होने पर यात्रियों को काफी परेशानी होती है। पिछले दो दिनों से छात्र-छात्राओ, कर्मचारियों की नौकरी छूट रही है।डीएमयू ट्रेन शुक्रवार के सुबह 8ः30 की बजाए दोपहर बारह बजे डुमरांव स्टेशन पहुंची। साढ़े दस बजे पहुंचने वाली पैसेनजर एक बजे पहुंची। सरकार बुलेट ट्रेन चलाने की बात कर रही है। दानापुर रेलमण्डल है कि पैसेंजर ट्रेन को ससमय नही चला पा रही है। हमें बुलेट ट्रेन नही चाहिए हमें हमारा पैसेंजर ट्रेन को की समय से चलाया जाय। इस दौरान छात्र नेता दीपक यादव, संटू मित्र, मंतोष सिंह, लक्ष्मण राम, अभिषेक राज, धर्मपाल कुमार, बाबू लाल राम, दिन दयाल ओझा, दयाशंकर सिंह मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here