‌‌‌मंजू बिहार और बक्सर के अविनाश बने शाहाबाद केशरी

0
372

-रोटरी क्लब ने कराया कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन
बक्सर खबर। रोटरी क्लब द्वारा रविवार को रामलीला मंच पर कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। महिला एवं पुरूष वर्ग की प्रतियोगिता में बिहार केशरी, बिहार कुमार और बिहार किशोर के खिताब दिए गए। बिहार कुश्ती संघ की सहायता से हुए कार्यक्रम का शुभारंभ रोटरी अध्यक्ष सह कुश्ती संघ के अध्यक्ष रमेश कुमार सिंह व रोटरी के पूर्व डीजी डा सीएम सिंह ने किया। महिला वर्ग में बेतिया की मंजू कुमारी ने भोजपुर की राधा को पछाड़ कर बिहार केशरी का खिताब जीता।

कैमुर की अन्नू गुप्ता ने बिहार कुमार व बेगूसराय की जुगनू कुमारी को उप विजेता घोषित किया गया। भोजपुर की अर्चना कुमारी को बिहार किशोरी व पटना की रोशनी कुमारी को उप विजेता घोषित किया गया। वहीं शाहाबाद केशरी का खिताब बक्सर के अविनाश कुमार ने जीता। भोजपुर के राहुल कुमार ने शाहाबाद कुमार व सुशील कुमार बक्सर को उप विजेता घोषित किया गया। कैमुर के मुलायम खरवा ने अपने जिले के नीरज कुमार को पछाड़ कर शाहाबाद किशोर का खिताब जीता।

प्रतियोगिता का शुभारंभ करते अतिथि

इस दौरान विजेता को पांच हजार रुपये व प्रमाणपत्र एवं उप विजेता को तीन हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम के दौरान कुश्ती संघ के सचिव अरुण कुमार सिंह ने सबका स्वागत व धन्यवाद ज्ञापित किया। मौके पर बिहार कुश्ती संघ के सचिव विनय कुमार, दीपक अग्रवाल, सौरभ तिवारी, मीना सिंह, विनय कुमार सिंह, संजय सर्राफ, मोहन गुप्ता, सत्येन्द्र सिंह, राहेतास गोयल, कृष्णानंद सिंह, शत्रुध्न प्रसाद सिंह, राज कुमार सिंह, एम एस साहिल समेत अनेक लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here