‌‌‌27 को निकलेगी बालू दुकानों की लाटरी

0
805

बक्सर खबर : खुदरा बालू बेचने के लिए जिन लोगों ने आवेदन किया है। उनके इंतजार का समय समाप्त हो गया है। 27 तारीख अर्थात सोमवार को प्राप्त आवेदनों की लाटरी निकाली जाएगी। उसी आधार पर प्रखंडवार बालू दुकान खोलने का लाइसेंस दिया जाएगा। जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक में शनिवार को यह निर्णय लिया गया। इस बाबत खनन पदाधिकारी कुमारी अनुपम सिंह ने बताया लाटरी निकालने की प्रक्रिया नगर भवन में होगी। सुबह 10: 30 बजे आवेदन कर्ता अथवा प्राधिकृत व्यक्ति उसमें शामिल हो सकते हैं। प्रखंडवार आवेदनों को छांटा गया है। उनमें जो सही और निर्देश के अनुरुप हैं। उन्हें ही लाटरी में शामिल किया जाएगा। सर्वाधिक आवेदन सात प्रखंडों से प्राप्त हुए हैं। बक्सर, चौसा, राजपुर, इटाढी, डुमरांव, चौगाई और सिमरी में ।

जिनकी लाटरी प्राथमिकता के आधार पर होगी। जो आवेदन लाटरी में चयनित होंगे। वैसे लोगों को लाइसेंस लेने के लिए 30 हजार रुपये का डीडी एवं 1 लाख रुपये की बैंक गारंटी देनी होगी। इसका समय अगले दिन 28 तारीख तक ही रखा गया है। कुछ लोगों ने कहा प्रथम चरण के बाद द्वितीय चरण के लिए लाटरी होगी। इस संबंध में पूछने पर जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने कहा। ऐसा कोई प्रावधान नहीं है। जिनका चयन होगा, उन्हें ही लाइसेंस मिलेगा। अगर कहीं रिक्तियां रहीं तो उसका निष्पादन विभागीय निर्देश के अनुरुप आगे होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here