दो हजार के नोट प्रकरण में पूर्व मंत्री का बेटा समेत 14 हिरासत में  

0
4064

-बक्सर के दो लोगों का नाम आया सामने, पाटलिपुत्र का मामला  
बक्सर खबर। मिल्ट्री इंटेलिजेंस, से मिले इनपुट के आधार पर पुलिस ने दो हजार रुपये के 787 नोट बरामद किए हैं। इस मामले में कुल 14 लोगों को हिरासत में लिया गया है। जिसमें से दो बक्सर के रहने वाले बताए जा रहे हैं। सूचना के अनुसार इनमें से एक पूर्व मंत्री के पुत्र भी शामिल हैं। गुरुवार को यह जानकारी पटना पुलिस ने साक्षा की थी। लेकिन, यह भी कहा था, इस मामले में अभी आगे जानकारी दी जाएगी। जबकि दूसरा व्यक्ति सिमरी थाना के नियाजीपुर गांव का रहने वाला बताया जा रहा है। प्राप्त सूचना के रूपसपुर थाना के पाटिलीपुत्रा इलाके में एक फ्लैट से बरामद हुए हैं।

लेकिन, यह रुपये एक वेंडर के हैं। ऐसा भी कहा जा रहा है। जो वह आरबीआई से बदलने वाला था। पूछने पर पुलिस ने स्पष्ट कहा कि अभी इसकी पूरी जानकारी स्पष्ट नहीं हुई है। हालांकि बैंक ने अब दो हजार के नोट लेना बंद कर दिया है। लेकिन, बरामद नोटों ने सबको हैरत में डाल दिया है। और इसमें जो नाम खुलकर सामने आए हैं। उन्होंने सबको चौंका रखा है। विशेषकर बक्सर में इसकी खुब चर्चा हो रही है। लेकिन, फिलहाल पुलिस ने वेंडर का रुपये होने की बात सामने आने के बाद इससे किनारा कर लिया है। पूछने पटना की ए एसपी दीक्षा कुमारी ने कहा कि मामला आईटी को हैंड ओवर कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here