हम लड़ेंगे अंतिम सांस तक तुम चलाओ गोली

0
1167

बक्सर खबर : सिवान में अपराधियों द्वारा शुक्रवार की शाम पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या कर दी गयी। घटना के विरोध में जिले के सभी पत्रकारों ने आक्रोश व्यक्त किया। सभी साथियों ने पूरे दिन काली पट्टी बांध कर काम किया। बक्सर पत्रकार संघ द्वारा संध्या बेला में कैंडील जला दिवंगत साथी की सदगति के लिए परमात्मा से प्रार्थना की गयी। शहीद स्मारक कवलदह पोखर में संपन्‍न हुए कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों ने कहा कि हम बुराई का विरोध करते रहेंगे। आपको जितनी गोलियां चलानी हों चलाते रहें। कोई भी हमारी आवाज नहीं दबा सका है। सभी साथियों से आपसी एकता का आह्वान किया गया। इस दौरान रामएकबाल ठाकुर, डा. शशांक शेखर, अविनाश उपाध्याय, प्रमोद चौबे, धीरज वर्मा, शंकर वर्मा, धर्मेन्द्र पाठक, कपिन्द्र किशोर, अरविंद चौबे, सोनू सिंह, बंटी, रवि मिश्रा, दिलीप ओझा, आशुतोष सिंह, राजू कुमार, प्रहलाद, राजेश, अतीत आदि शामिल हुए। अस्वस्थ चल रहे वरष्ठि पत्रकार साथी बबलु उपाध्याय, गिरीश दुबे एवं संजय उपाध्‍याय ने फोन पर अपनी संवेदना प्रकट की। डुमरांव की शोक सभा में राजीव भगत, अनिल ओझा, नवीन पाठक, अशोक कुमार, रंजीत पांडेय, अमर केशरी, मनोज मिश्रा, विनीत मिश्रा, रजनीकांत दुबे, मनीष कुमार व सुजीत कुमार, संजीव श्रीवास्तव आदि साथी पत्रकार शामिल हुए। डुमरांव में पत्रकार घटना के विरोध में 16 को धरना देंगे।

डुमरांव में शोक प्रकट करते पत्रकार साथी
डुमरांव में शोक प्रकट करते पत्रकार साथी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here