शिव शिष्य परिवार ने पूण्य तिथि पर दीदी नीलम को किया याद

0
619

बक्सर खबर (17 jun) :  शिव शिष्य परिवार बक्सर ने शुक्रवार  को नगर भवन में दीदी नीलम आनंद की 11वीं पूण्यतिथि के अवसर पर शिवचर्चा का आयोजन किया। दीदी नीलम आनंद के तैलचित्र पर पुष्पांजली अर्पित किया गया तथा प्रसाद वितरण किया गया। इस आयोजन में मुख्य वक्ता सतीश जी ने कहा कि शिव शिष्यता की गंगोत्री बहानेवाले, तीन सूत्रों के दाता, महासाधक तथा कुशल प्रशासक हरीन्द्रानन्द जी की अद्र्धांगिनी एवं शिव शिष्य परिवार की परम पूजनीया दीदी नीलम आनंद है। 17 जून 2005 को करूणा की दिव्य मूर्ति इस जगत को छोड़कर अनंत की यात्रा पर चली गई। किन्तु दीदी की स्नेह छाया में  साहस और प्रेरणा मिलती थी वह आज भी मिल रही है। 2005 में बक्सर किला मैदान के शिव गुरू महोत्सव में मीडिया ने पूछा था कि शिव चर्चा का क्या उदेश्य है, मुझे याद है कि दीदी ने उतर दिया कि ‘‘विश्व का एक-एक व्यक्ति शिव गुरू के यथार्थ सत्ता से जुड़ जाय ताकि पुरा विश्व शिवमय हो जाय’’। इस आयोजन में मुख्य रूप से सरयू पासवान, डाॅ­ दिनेश कुमार, राजकुमार सेठ, लव सिंह, मारकण्डेय सिंह, उमेश सिंह, अजय चैबे, कृष्णा कुमार यादव, जितेन्द्र प्रसाद, राम अवध चैधरी, राजू कुमार, चंदन जी, नखडू चैहान, विनय श्रीवास्तव, श्री भगवान, त्रिलोकी साह, गोपाल पासवान, सोनी कुमारी, मधु कुमारी, ज्योति कुमारी, सुषमा श्रीवास्तव, शशिबााला, आशा देवी समेत भाई बहनों ने भजन एवं चर्चा के माध्यम से अपना विचार प्रगट किये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here