माध्यमिक व उच्चतर परीक्षा मूल्यांकन का विरोध करेंगे शिक्षक

0
801

बक्सर खबर : समान कार्य के लिए समान वेतन की मांग जोर पकडऩे लगी है। गुरुवार की देर शाम सभी शिक्षक संघों की आपात बैठक बुनियादी विद्यालय में बुलायी गई। उपस्थित सदस्यों ने निर्णय लिया कि माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक परीक्षा के मूल्यांकन कार्य में मध्य व प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों को लगाया जाना है। इसके लिए विभाग शिक्षकों पर दबाव बनाने की तैयारी में है। हम इसका पुरजोर विरोध करेंगे। अपनी एकता का परिचय देने के लिए 14 अप्रैल को सुबह सात बजे सभी साथियों से बुनियादी विद्यालय पहुंचने का आग्रह किया गया है। इसकी सूचना नियोजित शिक्षक संघ के जिला संयोजक धनंजय मिश्रा ने बक्सर खबर को दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here