भरत शर्मा को न्यायालय से मिली जमानत

0
1302

बक्सर खबर : आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले में भोजपुरी के मशहूर लोकगीत गायक भरत शर्मा को न्यायालय से जमानत मिल गयी है। मंगलवार को रत्नेश कुमार सिंह अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में उपस्थित हुए। जहां से उनको राहत मिली। उनकी तरफ से अधिवक्ता शिवपुजन लाल ने उनका पक्ष रखा। बक्सर खबर से बातचीत में भरत शर्मा ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान कृष्णाब्रह्म थाने में उनके खिलाफ सेक्टर मजिस्ट्रेट ने मामला दर्ज कराया था। सूचना मिलने के बाद मैं थाने पहुंचा। वहां से भी जमानत मिली थी। इसी बीच अचानक पता चला कि व्यवहार न्यायालय से उपस्थित होने का सम्मन जारी किया गया है। न्यायालय के आदेश पर मैं यहां उपस्थित हुआ। न्यायिक सूत्रों ने बताया कि उन्हें छह हजार रुपये के मुचलके पर जमानत मिली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here