पटना रुट पर दौड़ेगी पूजा स्पेशल ट्रेन

0
1048

बक्सर खबर : दुर्गा पूजा के त्योहार को देखते हुए रेलवे ने पटना को अतिरिक्त ट्रेन दी है। 04865 अप और 66 डाउन बनकर यह गाड़ी जोधरपुर से पटना के बीच चलेगी। इसकी जानकारी हाजीपुर जोन से मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने दी है। उनके अनुसार यह गाड़ी भगत की कोठी (जोधपुर) से पटना के लिए सप्ताह में तीन दिन रवाना होगी।

जिसकी तिथि 17, 21 व 24 (अक्टूबर) को वहां से रात 21 बजे खुलेगी। जो अगले दिन 22: 50 में बक्सर पहुंचेगी। वापसी में इसका समय पटना से सुबह 6 बजे है। जो प्रात: 8:20 में पहुंचेगी। वापसी की तिथियां हैं 20, 23, 28। जिन प्रमुख स्टेशनों पर ट्रेन आते-जाते रुकेगी। वह जयपुर, कानपुर, इलाहाबाद, मुगलसराय, बक्सर और आरा हैं। इसमें 18 कोच व 2 एसएलआर बोगियां लगाई गई हैं।

विज्ञापन

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here