पंचतत्व में विलीन हुए स्वर्गीय चौबे

0
649

बक्सर खबरः भाजपा के कद्दावर नेताओं में से एक रहे पूर्व सांसद लालमुनी चौबे का शनिवार शाम वाराणसी के मणकर्णिका घाट पर अंतिम संस्कार हुआ। स्वर्गीय चौबे को मुखाग्नी उनके बडे पुत्र हेमन्त चौबे दी। इसके पूर्व उन्हें मणकर्णिका घाट पर भी गार्ड आॅफ आॅनर दी गयी। इस मौके पर बिहार सरकार के प्रभारी मंत्री संतोष निराला, सांसद अश्वनी चौबे , चंदौली सांसद महेंद्र नाथ पाडेय,पूर्व जिलाध्यक्ष बबन उपाध्याय, मदन जायसवालय दयालु मिश्रा, केदार तिवारी, परशुराम चतुर्वेदीय,प्रदीप दुबे आदि राजनेता व उनके मित्र मौजूद थे। बिहार सरकार के प्रभारी मंत्री संतोष निराला ने कहा कि चौबे की मौत से स्वच्छ भारतीय राजनिति को गहरा अघात पहुंचा है। यह अपूर्णिय क्षति है। बक्सर के सांसद अश्विनी चौबे ने कहा कि वह सिर्फ भाजपा के नेता ही नही थे। वह राजनिति के स्कूल थे। जहां पक्ष और विपक्ष के हजारों नेता ईमानदार व स्वच्छ राजनिति की ट्रेनिग ली है। वह देश में एक ऐसे नेता थे जिन्हे अटल जी भी सम्मान करते है।

पंचतत्व में विलीन होता स्वर्गीय चैबे का पार्थिव शरीर
पंचतत्व में विलीन होता स्वर्गीय चैबे का पार्थिव शरीर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here