जल उठा सिंदूर, भाव विभोर हुये लोग

0
633

बक्सर खबरः गुरूवार को सिमरी अंचल के छोटका ढकाइच गांव में नवयुवक संघ सरस्वती पूजा समीति के द्वारा जल उठा सिंदूर नामक नाटक का मंचन किया गया। जिसमें समाज के ंदहेज रूपी दानव को रंग मंच के माध्यम से लोगों को दिखाया गया। किस तरह समाज में कुरीती है कि कुछ बेटी समान बहु को प्रडाडित करते है। दहेज न मिलने पर जान से भी मार देते है। इसका परिणाम है कि लोग बेटियों को गर्भ में ही मारने का प्रयास में लगे रहते है। इस मंच से बेटी पढ़ाव बेटी बचाव का नारा दिया गया है। बेटी पढ़ेगी तो समाज जागृत होगा व किसी पर निर्भर नही रहेगी। लेकिन यह कब होगा जब बेटी जन्म लेगी। इस नाटक के द्वारा रवि प्रधान, ऋषी प्रधान, सीपुल प्रधान, निरंजन, सोनू प्रधान, अविरल तिवारी, रामू अपने किरादार से दर्शकों को भाव विभोर कर दिया।

बक्सर खबरः जल उठा सिंदूर नामक नाटक का मंचन  का उद्घाटन शिव सेना के जिला प्रमुख सोनू कुवंर व छात्र संघ अध्यक्ष आनंद प्रधान के द्वारा फिता काट कर किया गया। इस मौके पर सोनू ने कहा कि हमारे समाज में दहेज बहुत बड़ी बाधा है। जिसके भय से बेटी को जन्म देने में ही लोग डरते है। जिसका परिणाम है बेटी गर्भ में ही मारी जा रही है। यह समस्या का समाधान नाटक के मंचन से नही होगा।हम सब को जागृत होना होगा। इस मौके पर नीरज पाण्डेय, अभिषेक तिवारी, अजय प्रधान, प्रियेष प्रधान,सोनू मिश्रा, प्रकाश कुमार सहित दर्जनों अतिथी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here