आकाशीय बिजली से हुई मौत पर मिलेगा मुआवजा

0
913

बक्सर खबर : आकाशीय बिजली गिरने से मंगलवार को जिले में पांच लोगों की मौत हो गयी थी। इस संदर्भ में बात करने पर राजधानी के सूत्रों से ज्ञात हुआ कि सरकार ने प्रति व्यक्ति चार लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है। आपदा प्रबंधन मंत्री चन्द्रशेखर ने बुधवार को इसकी घोषणा की है। बुधवार को पूरे प्रदेश में आकाशीय बिजली से मरने वालों की संख्या 56 तक पहुंच गयी है। ऐसा अंदेशा है कि यह संख्या बढ़ भी सकती है। पीडि़त परिवार के लोग इसके लिए अपने प्रखंड कार्यालय से जानकारी ले सकते हैं। इस बीच ब्रह्मपुर के थानाध्यक्ष ने बताया कि रघुनाथपुर के मोहन पाल की कल भेड चराने के दौरान मौत हुई थी। उसके परिजनों को आज सीओ द्वारा चार लाख का चेक प्रदान कर दिया गया।

1 COMMENT

  1. मतलब कि बिहार आने पर चार लाख तो बादलों की बरसात से ही मिस जाने हैं तब तो
    चलो बिहार चलें |

    • मतलब कि बिहार आने पर चार लाख तो बादलों की बरसात से ही मिल जाने हैं तब तो
      चलो बिहार चलें |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here