‌‌चौसा में दो जगह ग्रामीणों ने किया मेडिकल टीम पर हमला

0
3446

-कोई घायल नहीं, डरे हुए हैं स्वास्थ्य कर्मी और डाक्टर
बक्सर खबर। चौसा प्रखंड के दो गांवों में आज मेडिकल टीम पर हमले हुए। पहली घटना बनारपुर गांव में हुई। जहां डाक्टर ओपी वर्मा के साथ मेडिकल टीम लोगों की जांच करने पहुंची थी। वहां कुछ लोगों ने पत्थर मारे। जिसके बाद टीम वहां से भाग खड़ी हुई। वहां तो मामला जैसे तैसे निपट गया। लेकिन, दोपहर दो बजे के लगभग चुन्नी गांव में भारी बखेड़ा खड़ा हो गया। चिकित्सकों के अनुसार गांव के मध्य विद्यालय में क्वारंटाइन सेंटर बना है। जहां प्रतिदिन हम लोग जांच के लिए जाते हैं।

आज दोपहर में गए तो पहले गांव का चौकीदार आया। वह हम लोगों की पहचान पूछने लगा। एक कर्मी ने अपना कार्ड दिखाया। इतना हो ही रहा था कि बहुत से लोग लाठी-डंडे के साथ आ धमके। उन लोगों ने सबको घेर लिया। वे मारपीट पर उतारु हो गए। मजबूर होकर हमें वहां से भागना पड़ा। इस टीम में डाक्टर दिनेश कुमार के साथ पन्ना देवी, रेखा देवी, रागिनी कुमार और गुड्डू पाठक शामिल थे। वहां से जान बचाकर भागे स्वास्थ्य कर्मियों ने प्रखंड अस्पताल पहुंचकर धरना देना शुरू किया। उनका कहना था, हम काम नहीं करेंगे। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चौसा के प्रभारी डाक्टर अरुण कुमार श्रीवास्तव ने इसकी सूचना सदर अस्पताल और जिला प्रशासन को दी। मौके पर पहुंचे मुफस्सिल थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here