20 पेटी शराब के साथ दो पुराने धंधेबाज गिरफ्तार

0
1755

– स्कॉर्पियो बरामद, दियारा इलाके में चल रहा है गोरख धंधा
बक्सर खबर। तिलक राय के हाता ओपी अंतर्गत केशोपुर हनुमान घाट के समीप से 20 पेटी शराब बरामद की है। हालांकि यह कार्रवाई बुधवार देर शाम की है। लेकिन, इस आरोप में जो युवक गिरफ्तार हुआ है। वह अपने ही जिले का रहने वाला है और पहले भी शराब के अवैध कारोबार में जेल जा चुका है। पुलिस के अनुसार इस दौरान दो तस्कर गिरफ्तारी हुए। तीसरा अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा। इसकी गिरफ्तारी के लिए भी छापामारी जारी है।

पकड़ा गया तस्कर भीम यादव केशोपुर गांव निवासी नंदजी यादव का पुत्र है। यह मुकदमा संख्या 203/2021 में जेल जा चुका है। ओपी प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि संध्या गश्ती के दौरान ऐसी गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि बलिया से शराब की खरीदारी कर कुछ तस्कर UP66D0007 नंबर की स्कॉर्पियो से पीपा पुल के जरिए बक्सर की ओर आने वाले हैं। सूचना को आधार मान तत्काल पुलिस टीम गठित की गई। इसके बाद काफी गोपनीय ढंग से जिले को जोड़ने वाले केशोपुर मार्ग पर पुलिस सक्रियता बढ़ा दी।

करीब आधे घंटे बाद जैसे ही वह स्कॉर्पियो हनुमान घाट के समीप पहुंची मुख्य सड़क पर पुलिस को देख वाहन चालक भागने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो पाया और पुलिस ने दो तस्करों को धर दबोचा, जबकि एक अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकला। तलाशी के क्रम में स्कॉर्पियो से 20 पेटी यूपी निर्मित शराब बरामद हुई। ओपी प्रभारी की माने तो मौके से फरार युवक की पहचान कर ली गई है। हालांकि यहां सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इस खेल में दियारा इलाके के कई सफेदपोश शामिल हैं। जांच में उनकी कलई भी खुल सकती है। लेकिन, पुलिस बार-बार उसकी अनदेखी करती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here