पांच माह बाद खुली टिकट खिड़की

0
1499

-गुलजार हुआ रेलवे स्टेशन
बक्सर खबर। लंबे अंतराल के बाद पटना और बक्सर के बीच पहली ट्रेन आज बुधवार को चली। सुबह 4:55 में फतुआ-पटना सवारी गाड़ी यात्रियों को लेकर रवाना हुई। इसको लेकर स्थानीय लोगों ने उत्साह का आलम था। क्योंकि पांच माह बाद कोई सवारी गाड़ी बक्सर से राजधानी के लिए खुली। इतना ही नहीं 22 मार्च से बंद टिकट काउंटर पर 2 सितम्बर को रात बारह बजे से खुल गए हैं। पांच माह बाद जैसे मानों स्टेशन पर रौनक लौटी है।

स्टेशन पर चहलकदमी करते यात्री

स्टेशन प्रबंधक ने बताया यह गाड़ी 2 सितम्बर से 15 तक इसी समय पर चलेगी। इसका नंबर 03262 होगा। जो यहां से सुबह 4:55 में फतुहा के लिए रवाना होगी। शाम में 5:30 बजे के पटना से बक्सर के लिए रवाना होगी। वापसी में इसका नंबर 03261 होगा। स्टेशन प्रबंधक ने कहा कि 6 सितम्बर को राज्य में लॉकडाउन समाप्त हो रहा है। उसके उपरांत कुछ और गाडिय़ा चलेंगी। फिलहाल बक्सर से वाराणसी के बीच सवारी गाड़ी को चलाए जाने की सर्वाधिक मांग है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here