प्राथमिक स्कूल को सड़क से जोड़ने की उठी मांग

0
89

– बभनवलिया गांव के बच्चो सहीत किसानों की भी दुर्दशा
बक्सर खबर। मटकीपुर नहरपुल से महज डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर है बभनवलिया का प्राथमिक विद्यालय। जहा आज भी आने-जाने के लिए कच्चा रास्ता है। बच्चों को स्कूल आने जाने में काफी परेशानी होती है। सबसे दिक्कत बरसात के दिनों में होती है। छोटे-छोटे बच्चे अक्सर कीचड़ में गिरकर लथपथ हो जाते हैं।

वही गांव के ग्रामीणों का कहना है,  कि यह रास्ता गांव के दलित बस्ती को भी मुख्य नहर से जोड़ता है। जिससे लोग कम समय में ही चौसा बक्सर मुख्य नहर मार्ग पर पहुंच जाते हैं। लेकिन यह सड़क वर्षो से उपेक्षित है। अब तक इसका पक्की करण नहीं हो पाया। गांव के ग्रामीण श्रीनिवास उपाध्याय ने बताया कि यह राजपुर प्रखंड के मटकी पूर्व पंचायत के अंतर्गत आता है ।

इस मार्ग को बन जाने से ना केवल विद्यालय में आने जाने वाले बच्चों को ही सुविधा होगी। बल्कि गांव के दलित बस्ती भी चौसालाइन मुख्य नहर मार्ग से जुड़ जाएगा।क्योंकि मटकीपुर के पास नहर पर पुल मौजूद है। वहीं से यह कच्चा रास्ता गांव में भी आता है। कच्चा रास्ता  की वजह से यहां के लोगों को पंचायत से संबंधित किसी भी काम को लेकर आने-जाने के लिए 4 से 5 किलोमीटर की दूरी घूम कर जाना पड़ता है। दलित बस्ती के लोगों और गांव के ग्रामीणों का कहना है, कि हमें धान या गेहूं अपने पैक्स गोदाम तक पहुंचाने में भी काफी दिक्कत होती है।

साथ ही खेती के कार्यों में भी परेशानी होती है। यहां पहुंच पथ बन जाता है, तो गांव के बच्चों के साथ किसानों और दलित बस्ती के लोगों का भी भला होगा। गांव के ग्रामीण रामानुज उपाध्याय,शंकर यादव, रामा यादव, रविंद्र चौधरी शैलेंद्र राय दिलबहार नट आदि लोगों ने सरकार और जनप्रतिनिधियों से मांग की है, कि इस सड़क मार्ग को बनाया जाए ताकि गांव के ग्रामीणों को सुविधा मिल सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here