जारी रहेगी सख्ती, नियमों की अनदेखी न करें दुकानदार

0
670

-समय के बाद खुलने वाली मोबाइल दुकान सील
बक्सर खबर। आठ जून तक लॉकडाउन का विस्तार हुआ है। इस दौरान नियमों की अनदेखी करना महंगा साबित हो सकता है। डीएम ने सख्त निर्देश जारी किया है। संक्रमण थमा नहीं है। इस लिए सभी दुकानदार व व्यवसायिक प्रतिष्ठान नियमों का पालन करें। इसकी जांच का आदेश भी पदाधिकारियों को दिया गया है। बावजूद इसके कुछ लोग नियमों को ताक पर रखकर अपनी वाली कर रहे हैं। बुधवार को ऐसा होते शहर में देखा गया।

सदर एसडीओ ने इस आरोप में मोबाइल दुकान को सील किया। जो दोपहर दो बजे के बाद भी खुली हुई थी। ऐसे कई दुकानदार हैं। जो चोरी-छुपे इस तरह की हरकतें कर रहे हैं। जबकि इससे उन्हें कोई बड़ा लाभ नहीं मिलने वाला। लेकिन, नियमों को तोड़ वे अपनी पहचान उजागर कर रहे हैं। प्रशासन ने आगाह किया है। ऐसा करने वालों से जुर्माना वसूला जाएगा। अगर दुकान समय के अनुरुप खुली हो तब भी मास्क, सेनेटाइजर, आवश्यक दूरी का ध्यान उन्हें रखना होगा। अन्यथा इस तरह की कार्रवाई होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here