समाजसेवियों ने की देश के लिए बढ़चढ़ कर मतदान करने की अपील

1
199

-मौसम का रखें ध्यान, सुबह ही पहुंचे बूथ और करें मतदान
बक्सर खबर। लोक सभा चुनाव की घंटी बज चुकी है। भारत निर्वाचन आयोग ने इस वर्ष नारा दिया है। हमारा वोट देश के लिए। इस पहल को घर-घर पहुंचाने के लिए विभिन्न सामाजिक संगठन व समाजसेवी भी लगे हुए हैं। इसी कड़ी में बक्सर खबर से बात करते हुए बक्सर चेम्बर ऑफ कॉमर्स के सचिव सह   व्यवसाई दौलत चंद गुप्ता ने युवा मतदाताओं और नागरिकों से मतदान करने की अपील की है।

उन्होंने कहा कि किसी के बहकावे या दबाव में नहीं अपने विवेक से प्रत्याशी का चुनाव करे आपके एक एक वोट कीमती है। स्वस्थ लोकतंत्र का निर्माण होता है। आपके द्वारा चुनी सरकार से देश प्रगति के पथ पर बढ़ता है। मतदान अवश्य करें तथा दूसरों को भी मतदान हेतु प्रेरित करें। वहीं रेडक्रास के अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल ने कहा मताधिकार हमारा अधिकार है। जो लोकतंत्र को मजबूत करता है। इसलिए सभी भाई-बहन इसमें हिस्सा लें। हमारे यहां एक जून को मतदान है। तब तक बहुत गर्मी रहने की संभावना है। इस लिए सुबह ही मतदान करने का प्रयास करें।

1 COMMENT

  1. समाज में इन लोगों के योगदान भी प्रकाशित किजिए, कृपा होगी!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here