12 को होगी जब्त वाहनों की नीलामी

0
1053

-नौ तक जमा कर सकते हैं सुरक्षित राशि
बक्सर खबर। उत्पाद अधिनियम के तहत दर्ज वाहनों की नीलामी का सिलसिला जारी है। नयी तिथि 12 जनवरी निर्धारित है। जिला प्रशासन ने इस बार तय किया है। अगर नीलामी की प्रकिया 12 को पूरी नहीं हुई तो लगातार, चार दिनों तक यह क्रम चलेगा। अर्थात 13,14,15 और 16 को भी प्रकिया होगी। इस बार की सूची में 33 वाहनों का नंबर जारी किया गया है।

शर्ते पूर्व की भाती हैं। वाहन जिस हालत में जहां हैं। वहीं से बोली लगाने वाले को उसे लेना होगा। सूची में गाड़ी का मूल्य अंकित है। कुल राशि का दस प्रतिशत अग्रधन के रुप में जमा करना होगा। जिसे नीलामी में शामिल होने वाले लोग उत्पाद कार्यालय में नकद अथवा बैंक ड्राफ्ट के माध्यम से जमा कर सकते हैं। अगर प्रथम क्रेता ने तय समय सीमा के अंदर बोली की रकम जमा नहीं की। तो ऐसी स्थिति में दूसरे आवेदक को मौका दिया जाता है। नीलामी के दौरान उच्च बोली लगा राशि जमा नहीं करने वाले की राशि भी जब्त कर ली जाती है।

यहां देख सकते हैं वाहनों की सूची

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here