‌‌‌एक जुलाई से डे हो जाएंगे विद्यालय, बक्सर प्रखंड में चला विशेष जांच अभियान

0
3665

– सरकार द्वारा जारी निर्देश के अनुरुप अधिकारियों की टीम पहुंची पंचायत-पंचायत
बक्सर खबर। एक जुलाई से जिले के सभी प्राथमिक व मध्य विद्यालय डे हो जाएंगे। अर्थात जून तक जो स्कूल प्रात: काल सुबह साढ़े छह से साढ़े दस बजे तक चल रहे थे। अब उनके खुलने का समय सुबह नौ बजे से अपराह्न चार बजे तक का हो जाएगा। वहीं आज बुधवार को सरकार द्वारा जारी आदेश के अनुरुप साप्ताहिक जांच अभियान में स्कूलों की विशेष तौर पर जांच हुई। जिला जनसंपर्क विभाग द्वारा दी गई सूचना के अनुसार जिला शिक्षा पदाधिकारी से लेकर बीइओ व कई प्रखंड के बीडीओ व सीओ को बक्सर प्रखंड में जांच के लिए भेजा गया था।

उपलब्ध सूचना के अनुसार जिला शिक्षा पदाधिकारी बक्सर के द्वारा बक्सर प्रखंड के छोटका नुआव पंचायत, कार्यक्रम पदाधिकारी (शिक्षा) बक्सर के द्वारा बक्सर प्रखंड के रहसीचक (पूर्व का पंचायत पाण्डेयपट्टी) पंचायत अवस्थित विद्यालय का जांच किया गया। अंचलाधिकारी इटाढ़ी के द्वारा बक्सर प्रखंड के नदाव पंचायत अवस्थित विद्यालय का जांच किया गया। बीडीओ इटाढ़ी के द्वारा बक्सर प्रखंड के महदह पंचायत अवस्थित विद्यालय का जांच किया गया। बीडीओ नावानगर के द्वारा सोनवर्षा पंचायत, बीडीओ डुमरांव द्वारा दलसागर पंचायत, बीडीओ सिमरी द्वारा करहंसी पंचायत,

विद्यालयों का निरीक्षण करते पदाधिकारी

सीओ सिमरी-सह-चक्की के द्वारा बक्सर प्रखंड के कमरपुर पंचायत, सीओ नावानगर द्वारा बरुना पंचायत, सीओ डुमरांव द्वारा जगदीशपुर पंचायत, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बक्सर एवं सिमरी के द्वारा बोक्सा पंचायत, बीईओ इटाढ़ी के द्वारा चुरामनपुर पंचायत, बीईओ चौसा के द्वारा अर्जुनपुर (पूर्व का पंचायत अहिरौली) पंचायत के सभी विद्यालयों की जांच हुई। बीईओ राजपुर द्वारा खुटहा पंचायत एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डुमराव/चौगाई के द्वारा बक्सर प्रखंड के उमरपुर पंचायत अवस्थित विद्यालयों की जांच की गई। सूचना के अनुसार यह क्रम गुरुवार को भी जारी रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here