‌‌‌पूज्य जीयर स्वामी जी ने अयोध्या में स्थापित किया राघोपुरम मंदिर

0
1032

-कारसेवक पुरम के समीप ही बना है श्री त्रिदण्डी देव आश्रम
बक्सर खबर। पूज्य जीयर स्वामी जी महाराज द्वारा अयोध्या धाम में नया आश्रम बनाया गया है। जिसे नाम दिया गया श्री त्रिदण्डीदेव प्रतिवादिभयंकराचार्य रामानुजाचार्य श्री राघवपुरम धाम। आज 22 मई को इस मंदिर में भगवान श्रीराम की प्रतिमा स्थापित की गई। भगवान की स्थापना के साथ यहां पिछले पांच दिनों से चल रहा लक्ष्मीनारायण महायज्ञ भी संपन्न हो गया। चार मंजिले भवन के प्रथम तल पर भगवान का मंदिर बनाया गया है। सामने श्रद्धालुओं के बैठने के लिए श्रद्धालु कक्ष और उसके ठीक सामने भगवान का विग्रह है।

कार्यक्रम को संबोधित करते पूज्य जीयर स्वामी जी महाराज

जिसमें राम दरबार के सभी सदस्य मौजूद हैं। भगवान राम का मंदिर होने के कारण ही इसका नाम राघोपुरम मंदिर रखा गया है। इस आयोजन में शामिल होने के लिए कई संत महात्मा व बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त पहुंचे थे। जिनमें सर्वाधिक संख्या बिहार और यूपी के लोगों की रही। मंदिर स्थापना के बाद संतो का आशीवर्चन भी हुआ। जिसमें ब्रह्मपुर के महंथ उद्धव स्वामजी जी, देवरियां के महंथ राजनाराणाचर्य जी, अयोध्या नाथ स्वामी, बैकुंठ नाथ स्वामी, अयोध्या के मेयर जीपी त्रिपाणी, मिथिलेश पाठक आदि लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here