‌‌‌पहले दिन 289 ने छोड़ी इंटर की परीक्षा

0
1164

-बक्सर में एक छात्र कदाचार के आरोप में निष्कासित
बक्सर खबर। आज सोमवार से इंटर की परीक्षा प्रारंभ हुई है। जिले में कुल 25 परीक्षा केन्द्र बने हैं। इनमें 7 डुमरांव तथा 18 जिला मुख्यालय में हैं। इनमें से 4 को माडल केन्द्र बनाया गया है। जहां पहुंचने वाले छात्रों का स्वागत फूलों से किया गया। शिक्षा विभाग के अनुसार प्रथम पाली में 6658 छात्र-छात्राएं शामिल हुए। कुल 80 अनुपस्थित रहे। इस पाली में किसी को निष्कासित नहीं किया गया। दूसरी पाली में 11792 परीक्षार्थी शामिल हुए। 209 अनुपस्थित रहे। हांलाकि परीक्षा शांतिपूर्ण रही।

दूसरी पाली में बिहार पब्लिक स्कूल केन्द्र से एक छात्र निष्कासित किया गया। विक्षकों ने उसे कदाचार करते पाया। इंटरमीडिएट की परीक्षा 13 फरवरी तक चलनी है। शहर के एमपी हाई स्कूल, बुनियादी स्कूल, बीबी हाई स्कूल आदि केन्द्रों पर छात्राएं परीक्षा दे रही हैं। यहां विशेष व्यवस्था देखने को मिली। एमपी हाई स्कूल के पास केन्द्राधीक्षक समेत सभी विक्षक हाथों में फूल लिए खड़े थे। मीडिया ने इस तस्वीर को रोचकता के साथ कैमरे में कैद किया। विभाग के अनुसार परीक्षा में छात्र-छात्राएं तनाव न महसूस करें। इस लिए उनका स्वागत किया जा रहा है।

एपी हाई स्कूल में परीक्षार्थियों का स्वागत करती शिक्षिकाएं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here