‌‌‌अब गांवों में सायरन बजाएगी राशन वाली गाड़ी

0
1147

बक्सर खबर। अगर आपके गांव में सायरन बजाती गाड़ी दिखाई दे तो परेशान नहीं हों। वह गाड़ी राशन पहुंचाने वाली हो सकती है। इतना ही नहीं वह आपको सूचना भी दे सकती है। गांव का राशन डीलर के यहां आ गया है। आप उठाव कर सकते हैं। जी हां इस योजना के तहत राज्य खाद्य निगम ने आज अपने वाहन राशन वितरण के लिए रवाना किए। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत जिनको सरकारी दर पर राशन मिलता है।

कई बार उनको इसकी सूचना नहीं होती। कब राशन आया और कब बट गया। गांव में बैठे लोगों तक सूचना पहुंचाने के उदेश्य से सरकार ने यह प्रयास किया है। जिसके तहत डोर डिलीवरी करने वाले वाहनों पर सायरन लगाया गया है। जो यह सूचना देगा। जन वितरण प्रणाली के दुकानदार के पास राशन आया गया है। ऐसे वाहनों को आज समाहरणालय से रवाना किया गया।  जिन्हें अपर समाहर्ता, एसडीओ आदि ने हरी झंड़ी दिखा गांवों के लिए विदा किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here