जिला परिषद अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पास

0
1233

-जिलाधिकारी की देखरेख में हुआ मत विभाजन, 13 ने किया मतदान
बक्सर खबर। जिला परिषद अध्यक्ष विद्या भारती की कुर्सी चली गई है। आज गुरुवार को न्यायालय के निर्देश पर जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल की देखरेख में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा हुई। वे स्वयं बैठक में शामिल नहीं हुई। कुल 20 सदस्यों में से 13 ने बैठक में हिस्सा लिया। और उन्होंने चर्चा के उपरांत अध्यक्ष के विरूद्ध अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया।

इसकी सूचना जिला प्रशासन ने जारी करते हुए बताया है कि तत्काल प्रभाव से जिला परिषद अध्यक्ष की कुर्सी खाली हो गई है। इस पूरी प्रक्रिया की वीडियो ग्राफी भी कराई गई। ताकि कहीं से किसी तरह चूक का सवाल न रहे। प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार निर्वाचित सदस्यों में नीलम देवी, गायत्री देवी, मुहम्मद अरमान, अशोक राम, ममता कुमारी,

-बैठक में शामिल जिला पार्षद व डीएम डीडीसी

धर्मेन्द्र कुमार ठाकुर, आरती देवी, केदार सिंह, सरोज देवी, बेबी देवी, सहाना खातून, सुनैना देवी एवं राजीव कुमार ने बैठक में भाग लिया गया। यह पूरी गोलबंदी पूर्व पार्षद व चक्की की पार्षद पति परमा यादव ने की है। बैठक में उप विकास आयुक्त बक्सर, जिला पंचायती राज पदाधिकारी बक्सर एवं निर्वाचित सदस्य उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here