‌‌‌धनतेरस से बाजार गुलजार, कल भी कर सकते हैं खरीदारी

0
398

बक्सर खबर। धनतेरस को लेकर बाजार में खासी चहलपहल है। एक सप्ताह पहले से ही दुकानदार इसकी तैयारी में जुटे थे। जिसका असर यह है कि पूरे शहर में उत्सव का नजारा है। लोग खरीदारी के लिए दुकानों में पहुंच रहे हैं। हर प्रतिष्ठान पर सजावट के साथ ग्राहकों के लिए उपहार की योजनाएं चल रही हैं। पहले से इस तिथि को धातु से बनी वस्तुओं को खरीदने का प्रचलन है। लेकिन, नए दौर में बहुत बदलाव आ गया है। किसी को कुछ खरीदना होता हैं तो इस विशेष तिथि को खरीदता है।

इस वजह से जरुरत और शुभता दोनों का संयोग बनता है। साथ ही धनतेरस की तिथि यादगार हो जाती है। इस वर्ष धनतेरस का शुभ संमय आज 25 तारीख अपराह्न 4:31 से प्रारंभ हो रहा है। जो 26 तारीख को दोपहर के दो बजे को समाप्त होगा। इस वजह से आप खरीदारी शनिवार को दोपहर दो बजे तक कर सकते हैं। पंडित दीनानाथ उपाध्याय ने बताया कि कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को धनतेरस के रुप में लोग मनाते हैं। जो शनिवार की दोपहर 2 बजे तक है।
सज कर तैयार है बाजार
बक्सर खबर। धनतेरस का उत्साह शहर में देखने लायक है। दुकान छोटी हो या बड़ा व्यवसायिक प्रतिष्ठान। सबने शानदार तैयारी की है। वहीं कुछ प्रतिष्ठानों में ग्राहक के लिए आकर्षक उपहार योजना भी प्रारंभ की हैं जैसे पीपी रोड में पुस्तकालय रोड के पास स्थित मशहूर इलेक्ट्रानिक दुकान इंन्द्रलोक की तरफ से टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन, हीटर, आदि की खरीद पर स्क्रैच कार्ड योजना चल रही है। भाग्यशाली विजेता, टीवी, र्फिज, मिक्सर के अलावा स्कूटर भी जीत सकते हैं।
आभूषण दुकानों पर भी है आफर
बक्सर खबर। धनतेरस और दिवाली को लेकर शहर में जोरदार उत्साह के बीच आर के ज्वेलर्स और गंगा राम मदन प्रसाद ज्वेलर्स ने आफर की घोषणा की है। इनके यहां डायमंड की खरीद पर 15 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। उसके अलावा आरके ज्वेलर्स गहनों की मेकिंग चार्ज पर भी 15 प्रतिशत की छूट दी है। वहीं झूनबाबू की दुकान गंगाराम मदन प्रसाद के अशोक जी कहते हैं। डायमंड की छूट हमारे यहां छठ पूजा तक चलेगी।
बर्तन व वाहन बाजार भी है तैयार
बक्सर खबर। धनतेरस के दिन धातु के बने बर्तन खरीदने का विधान है। इसका प्रभाव यह है कि सर्वाधिक भिड़ ठठेरी बाजार में देखने को मिलती हैं। खबर लिखे जाते समय वहां की सड़क लोगों से भरी है। वैसी ही चहल-पहल बाइक बाजार में भी देखने को मिली। पहवा होंडा के राजा ने कहा, हमारे यहां हर ग्राहक के लिए निश्चित उपहार की गारंटी है। वहीं बक्सर हीरो के संचालक उदय कुमार के अनुसार ग्राहकों का भरोसा ही हमे नंबर वन बनाता है। आज पूरे दिन ग्राहकों का आना जाना लगा रहा। कैलाश बजाज गोलंबर पर भी ग्राहकों को लगातार आना-जाना लगा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here