टेस्ट परीक्षा में महावीर चबुतरा मध्य विद्यालय का छात्र प्रकाश रहा अव्वल

0
482

बक्सर खबर। रविवार को हरिजी हाता डुमरांव स्थित सुपर हंड्रेड क्लास परिसर में पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता उर्दू मध्य विद्यालय के शिक्षक मो. अखलाक अंसारी और संचालन राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सुधीर कुमार ने किया। उपस्थित प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए क्लासेज के निदेश एमके मिश्र ने कहां कि प्रतियोगिता में भाग लेने से छात्र-छात्राओं में उर्जा का संचार होता है। इस तरह प्रतियोगिता संस्था के द्वारा लगातार आयोजित होती है। पिछले रविवार को आठवीं कक्षा तक के छात्र-छात्राओं की जांच परीक्षा आयोजित हुई थी।

टाप टेन में पहले स्थान पर महावीर चबुतरा मध्य विद्यालय के प्रकाश कुमार अव्वल रहे। दूसरे स्थान पर महाजनी मध्य विद्यालय के कृष्णा कुमार, तीसरे स्थान पर कन्या मध्य विद्यालय की आकांक्षा गुप्ता, महाजनी मध्य विद्यालय के रितिक कुमार, आदित्य कुमार, कन्या मध्य विद्यालय के मो. इमाम आलम, चैथे स्थान पर नंदनी कुमारी, पांचवे स्थान पर धनजी कुमार, छठवे स्थान पर दुर्गा कुमारी, नेहा कुमारी, दिपू कुमार सिंह, विनोद कुमार, मंटू कुमार और मुस्कान परवनी रहीं. सातवें पर करन, आठवें पर मो. परवेज, नौवें पर सबीना खातुन, अफसान फिरदौस, दुर्गा कुमारी, नेहा कुमारी, सुमन कुमारी और दसवें स्थान पर प्रिया कुमारी व नूरी रहीं। निदेशक ने बताया कि जांच परीक्षा में 87 प्रतिभागी शामिल हुए थे। जिसमें टाप टेन के साथ 40 प्रतिभागी को भी पुरस्कृत किया गया। मौके मो. फैज, आकांक्षा कुमारी, चांदनी ओझा, सारिका कुमारी, नेहा कुमारी सहित प्रतिभागी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here