बक्सर के लाल ने बनाया कीर्तिमान, 42 किलोमीटर दौड़ गए संजय

0
591

– रांची में आयोजित सीआरपीएफ एथलीट चैंपियनशिप में मिला मेडल
बक्सर खबर। लोग अक्सर एक बात कहते हैं, चौसा वीरों की धरती है। लेकिन यह गौरव सिर्फ चौसा का नहीं है, पूरे जिले के लिए फख्र की बात है। यहां के रहने वाले संजय मलाकार ने 42 किलोमीटर की मैराथन दौड़ पूरी कर कीर्तिमान बना दिया है। अगर हम यूं कहें कि बक्सर के रहने वाले महान एथलीट शिवनाथ सिंह के बाद अगर इस तरह का किसी ने कीर्तिमान बनाया है तो वह चौसा गांव के रहने वाले संजय हैं।

19 जनवरी को झारखंड के रांची में 23 वी ऑल इंडिया सीआरपीएफ एथलीट चैंपियनशिप प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। जिसमें अपने जिले के संजय को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। डिप्टी कमांडेंट जितेश कुमार ने उन्हें मेडल प्रदान किया। पाठकों की जानकारी के लिए हम बता दें संजय चौसा गांव के रहने वाले साधु मलाकार के पुत्र हैं। मां गिरिजा देवी ने उन्हें पाल पोस कर बड़ा किया।

-मेराथन दौड़ में शामिल संजय व मेडल के साथ उनकी तस्वीर

चौसा आदर्श हाई स्कूल मैट्रिक करने के बाद एमपी हाई स्कूल से उन्होंने इंटर की परीक्षा उत्तीर्ण की। 2008 में उनका चयन सीआरपीएफ के लिए हो गया। शुरू से ही होनहार थे और उनके अंदर एक खिलाड़ी का जज्बा था। इसलिए सीआरपीएफ टीम ने उन्हें एथलीट टीम में शामिल कर लिया। तब से लेकर आज तक वे लगातार बेहतर प्रदर्शन करते चले आ रहे हैं। इस बार तो उन्होंने ऑल इंडिया चैंपियनशिप में दौड़ पूरी कर जिले का नाम रोशन किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here