खादी मेले का किला में हुआ शुभारंभ, आकर्षक उत्पाद से पटे हैं स्टॉल

0
494

– जिलाधिकारी ने कहा उद्योग उपलब्ध कराता है रोजगार के सर्वाधिक अवसर
बक्सर खबर। किला मैदान में दस दिवसीय खादी मेले का मंगलवार को शुभारंभ हो गया। यहां कुल 125 से अधिक स्टॉल लगाए गए हैं। जिसमें अधिकांश खादी ग्रामोद्योग विभाग के तथा कुछ मुख्यमंत्री उद्यमी योजना से जुड़े हैं। अर्थात लोक उत्पादों को भी यहां प्रदर्शित किया गया है। इसका शुभारंभ करने पहुंचे जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने कहा कि उद्योग रोजगार का सबसे बेहतर माध्यम है। इससे दुकानदार से लेकर कामगार तक लाभान्वित होते हैं। हम सभी को इससे जुड़ने चाहिए और मेले का भ्रमण कर अपनी जरूरत की वस्तु को खरीदना चाहिए।

यहां उचित मूल्य में बेहतर व गुणवत्तापूर्ण सामान उपलब्ध हैं। इससे ग्रामीण रोजगार को बढ़ावा मिलेगा। बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी दिलीप कुमार ने बताया कि खादी एवं ग्रामोद्योग के विकास हेतु उद्योग विभाग की ओर से मुख्यमंत्री खादी एवं ग्रामोद्योग योजना का कार्यान्वयन किया जा रहा है। इस योजना के अन्तर्गत नई तकनीक से युक्त न्यू मॉडल चरखा, कटिया चरखा आदि का 90 प्रतिशत अनुदान पर वितरण, खादी संस्थाओं को सिलाई मशीन, कढ़ाई मशीन, ऊनी वस्त्र बुनाई मशीन आदि के लिए वित्तीय सहायता तथा खादी एवं ग्रामोद्योग प्रक्षेत्र के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन शामिल है।

इस योजना से खादी एवं ग्रामोद्योग प्रक्षेत्र को बढ़ाने में मदद मिलेगी। मेले में मधुबनी खादी, भागलपुरी सिल्क, हैंडीक्राफ्ट एवं हैंडलूम के आइटम्स तथा मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत लाभ प्राप्त करने वाले उद्यमियों की इकाइयों में उत्पादित माल को प्रदर्शनी और बिक्री के लिए रखा गया है। इस मौके पर उप विकास आयुक्त बक्सर, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र बक्सर, परियोजना प्रबंधक, जिला खादी एवं ग्रामोद्योग पदाधिकारी, उदय शंकर दुबे, उद्योग विस्तार पदाधिकारी सह अर्थ अन्वेषक, विद्याभूषण पाठक आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here