राजपुर के विधायक पर फायर हुए होमियो चिकित्सक

0
567

-ददुरा गांव में जहरीली शराब पीने से हुई तीन की मौत के बाद उठा मामला
बक्सर खबर। आर्गेनाइजेशन फार होमियो मिशन के बक्सर इकाई की एक आकस्मिक मिटिंग जिला कार्यालय में, जिलाध्यक्ष डा चमन कुमार की अध्यक्षता में रविवार को की गई। जिसकी में जिलाध्यक्ष चमन कुमार के अलावे डा, नरेंद्र कुमार, डा. दिलिप कुमार, डा. जितेंद्र, डा, मनोज कुमार के अलावे शहर के कई चर्चित होमियोपैथिक चिकित्सक मौजूद थे। जिलाध्यक्ष चमन कुमार ने कहा कि राजपुर के विधायक विश्वनाथ राम अज्ञानी हैं।

विधानसभा में उनके द्वारा दिए गए बनया की भर्त्सना करते हैं। कुमार ने कहा कि हमारा संगठन, एक प्रेस-कांन्फ्रेंस के माध्यम से पहले ही यह स्प्ष्ट कर चूका है कि होमियोपैथ एक जीवन -रक्षक पद्धति है और इसके सेवन से कतई किसी की मौत नहीं होती। हां अल्कोहल का इसमें अनुपातिक मिश्रण जरूर रहता है जो फर्माकोपिया के विधान के अनुसार होता है। और आज तक इसके इस्तेमाल से मौत का प्रमाण नहीं मिला, क्योंकि इसमें इथाइल अल्कोहल का इस्तेमाल किया जाता है, जो कतई जान लेवा नहीं है।

डा एक निर्धारित डोज के हिसाब से दवा देता है, और बकायदे इसका सूत्र एवं समीकरण (12 observation of kent) है न कि डोज के लिए मनमनापन है। जो इसका अनुपालन नहीं करते वो चाहे जो कुछ भी हों, कम से कम डाक्टर तो बिल्कुल नहीं। अब विधायक का आंख मुदकर कोई ऐसा बयान देना जिससे होमियोपैथी कलंकित हो अथवा होमियोपैथिक चिकित्सक आहत हों, बे बर्दास्त है। संगठन इसकी तीव्र भर्तसना करता है और कांग्रेस पार्टी से उनपर उचित कार्रवाई की मांग करता है। यह माला तीन दिन पहले का है। जब राजपुर प्रखंड के ददुरा गांव में जहरीली दवा पीने से तीन लोगों की मौत होने की बात सामने आई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here