पहली मार्च से खुल जाएंगे कक्षा एक तक के सरकारी स्कूल

0
295

-सभी छात्र-छात्राओं को उपलब्ध कराया जाएगा दो मास्क
बक्सर खबर। पहली मार्च से कक्षा एक से पांच तक के सरकारी विद्यालय खुल जाएंगे। इसको लेकर गाइडलाइन जारी कर दी गई है। शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार द्वारा जारी पत्र में इसका उल्लेख किया गया है। उन्होंने ग्रामीण विकास विभाग से कहा है। कक्षा एक से पांचवीं तक के छात्रों को दो-दो वासेबल मास्क प्रदान किए जाएंगे।

जिसकी आपूर्ति छात्र संख्या के आधार पर जीविका संगठन द्वारा की जाएगी। उनके इसी पत्र में स्कूलों के खुलने का जिक्र भी है। 19 फरवरी को आपातकालीन प्रबंध समूह की बैठक में 1-5 तक के स्कूल खोलने का निर्णय लिया गया था। गाइड लाइन में स्कूलों की साफ-सफाई करने, प्रत्येक कक्षा में पचास प्रतिशत छात्र उपस्थिति का उल्लेख है। विद्यालय शिक्षा समिति को स्वयं डिजीटल थर्मामीटर, सेनेटाइजर, साबुन आदि की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here