‌‌‌सरकार की पहल : दलित बस्ती में पहुंचे मंत्री व जिलाधिकारी

0
279

बक्सर खबर। गणतंत्र दिवस के मौके पर आज रविवार को सरकार के निर्देश के अनुरुप दलित बस्तियों में भी राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। इस पहल को और सार्थक व प्रभावी बनाने के लिए आज जिले के प्रभारी मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि और जिलाधिकारी राघवेन्द्र सिंह दलित बस्तियों में गए। जन संपर्क विभाग के अनुसार प्रभारी मंत्री सदर प्रखंड से सटे पांडेयपट्टी गांव गए। वहां रविदास मंदिर के पास आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए।

उनके साथ सदर बीडीओ व अन्य सामाजिक लोग इस मौके पर उपस्थित थे। जहां झंडोतोलन हुआ। जिलाधिकारी भी इजरी-करहसी के कार्यक्रम में शामिल हुए। वहां दलित बस्ती में पंजाबी राम के घर के पास झंड़ोतोलन कार्य हुआ। जिसमें वे शामिल हुए। गणतंत्र दिवस समारोह सबका है। इसकी महता दलित बस्ती में रहने वाले भी जानें। हमारा संविधान में अधिकार और कर्तव्य दोनों का बोध कराता है। इस समारोह में सदर सीओ और अन्य पदाधिकारी व स्थानीय जनप्रतिनिधि शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here