राहजनी करने वाले गिरोह से जुड़े सात लोग गिरफ्तार

0
1146

बक्सर खबर। चौसा-रामगढ़ पथ पर महाविर स्थान के पास अपराधियों ने पिकअप लूअ ली थी। जिस पर मछलियां लदी थी। घटना 10 सितम्बर को रात के वक्त हुई थी। पुलिस ने इस मामले में लुटी गई पिकअप पहले ही बरामद कर ली थी। अब घटना को अंजाम देने वाले सभी सात अभियुक्तों को दबोच लिया गया है। यह गिरफ्तारी बुधवार को हुई थी। जो लोग पकड़े गए हैं। उनमें चंचल मिश्रा पुत्र भरत मिश्रा विश्वामित्र कालोनी, थाना औद्योगिक, अंकित कुमार तिवारी उर्फ अंकू तिवारी पुत्र कमलेश तिवारी निवासी सिविल लाइन, (यह युवक रोहतास जिला के दिनारा थाना अंतर्गत योगियां का मूल निवासी है)

हिमांशु उपाध्याय शिवपुरी, बक्सर, अरविंद यादव उर्फ छोटू ग्राम घुनसारी, थाना सिकरौल, राहुल कुमार पुत्र सुरेश यादव, पिंटू यादव पुत्र जनार्दन प्रसाद गोड़, लालू कुमार उर्फ लालबाबू माझी, तीनों ग्राम अहिरौली, थाना औद्योगिक के रहने वाले हैं। पुलिस के अनुसार चंचल मिश्रा मजा हुआ अपराधी है। उसके खिलाफ पहले से 10 मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं। अंकित तिवारी और हिमांशु उपाध्याय के खिलाफ भी एक-एक मुकदमा दर्ज है। पुलिस ने इनके पास से पांच मोबाइल फोन, लूट के दौरान प्रयोग में लायी गई स्कार्पियो बरामद की है। यह जानकारी आज संवाददाता सम्मेलन में पुलिस कप्तान उपेन्द्र नाथ वर्मा ने

दी। उनके अनुसार इन सभी का नाम अनुसंधान में सामने आया है। इलाहाबाद के रहने वाले गाड़ी चालक राहुल कुमार ने राजपुर थाने में इसकी प्राथमिकी(206/19) दर्ज कराई थी।इस घटना के उदभेदन में डीएसपी सतीश कुमार, राजपुर के थानाध्यक्ष सुनिल कुमार निर्झर, राजेश कुमार मलाकार डीआईयू, दिनेश मलाकार औद्योगिक थानाध्यक्ष, सच्चिदानंद राय व महेश कुमार राजपुर थाना शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here