‌‌‌डीआरएम ने कहा इटाढ़ी रेलवे क्रासिंग की फाइल राज्य सरकार के पास

0
1253

बक्सर खबर। दानापुर रेल मंडल के डीआरएम ने आज, बक्सर, डुमरांव व रघुनाथपुर स्टेशन का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां की सुविधाओं को बढ़ाने का आश्वासन दिया। स्टेशन के उत्तर तरफ टिकट काउंटर बनेगा। इसका निर्देश दिया। वहीं दूसरी तरफ भाजपा के लोगों ने कहा सांसद के निर्देश पर वे यहां आए थे। लेकिन, उनसे जब ईटाढ़ी रेलवे क्रासिंग पर बनने वाले ओवर ब्रिज के बारे में पूछा गया तो यह जवाब मिला की फाइल राज्य सरकार को भेज दी गई है। अर्थात रेलवे ने अपना काम अब राज्य सरकार पर डाल दी है।

उनका जवाब कितना सही है। इसका जवाब तो अब राज्य के मंत्री ही दे सकते हैं। यहां की सरकार इस पुल के लिए क्या कर रही है। राजनीति के इस खेल में इटाढ़ी पुल हाल के वर्षों में तो बनता नहीं दिख रहा है। वैसे भाजपा मीडिया सेल के नितिन नवीन का कहना है। डीआरएम ने बताया यहां 125 फीट उंचा तिरंगा लगाया जाएगा। हांलाकि वह स्थायी नहीं होगा। साथ ही उनसे कुछ प्रमुख ट्रेनों के ठहराव की मांग की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here