बक्सर के युवक की मध्य प्रदेश में मौत, कोविड संक्रमण की हो रही जांच

0
3249

तेलंगाना से अपने जिले के लिए चला था मजदूर
बक्सर खबर। घर लौट रहे 38 वर्षीय मजदूर की मध्यप्रदेश के रीवा में मौत हो गई। सूचना के अनुसार के अनुसार नावानगर प्रखंड के अतिमी पंचायत के ठेगु डेरा का निवासी था। जिसका नाम दुहेली यादव पिता-सुदामा यादव बताया जा रहा है। वह तेलंगाना में सड़क निर्माण कंपनी में काम करता था। बिहार लौटते समय, बीमार होने के स्थिति में मध्य प्रदेश के रीवा स्थित संजय गांधी अस्पताल में स्थानीय प्रशासन के द्वारा 17 मई को भर्ती कराया गया। 18 मई को उसने दम तोड़ दिया। कोरोना के लक्षण होने के कारण मरणोपरांत इसकी जांच के लिए सैम्पल दिया गया है, परंतु रिपोर्ट अप्राप्त है।

वहां के प्रशासन ने फोन द्वारा परिवार वालों को इसकी सूचना दी है। घर वालों को रो रो कर बुरा हाल है। मृतक के घर में उसकी पत्नी और चार छोटे बच्चों के अलावे कोई नहीं है। एक मात्र कमाऊ सदस्य के मर जाने के बाद घर वालों को ढांढस बंधाने वाला कोई नहीं है। मौत के दो दिन गुजर चुके हैं। ऐसे में उसका शव वहां से आएगा। यह भी नहीं कहा जा सकता। इस बुरे वक्त में उसके बेसहारा परिवार को मदद की जरुरत है। खबर पढऩे के बाद अगर यहां का समाज व प्रशासन जगा तो शायद उन गरीब लोगों को कुछ सहायता मिल पाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here